Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर में रहनेवालों के लिए काम की खबर है. बीते कई दिनों में कुत्तों के काटने (Dog Bite) की घटना सामने आ चुकी है. कई जगहों पर आवारा कुत्तों के भय से लोगों की जीना मुश्किल हो गया है. पालतू कुत्ते के काटने की भी आए दिन घटना सामने आ रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली से सटे नोएडा या ग्रेटर नोएडा में पड़ोसी के कुत्ते से परेशान हैं, या फिर सोसाइटी में घूम रहा कोई कुत्ता लोगों को काट रहा है या तंग कर रहा है तो आप एक नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.


कुत्ते की समस्या से परेशानी में बड़ी राहत की खबर


नोएडा प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नोएडा में कुत्ता काटने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पहले से जारी नंबर 9999352343 पर नोएडा प्रशासन ने कुत्ते के आतंक की शिकायत करने को कहा है. हेल्पलाइन नंबर चौबीस घंटे एक्टिव रहेगा. ग्रेटर नोएडा में भी कुत्ते के आतंक की समस्या को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी गई है. 


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 8 सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक, जानें वजह


नोएडा प्राधिकरण ने दी शिकायत करने की सुविधा


लोग 7838565456 पर कॉल कर कुत्तों की नसबंदी करवा सकते हैं. ग्रेटर नोएडा का दूसरा का हेल्पलाइन नंबर 8005867769 भी जारी किया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन पर 1000 रुपये खर्च कर रहा है. नसबंदी करवाने वाले से सिर्फ 250 रुपये वसूले जाएंगे बाकी के 750 रुपये प्राधिकरण खर्च करेगा. लोगों को दिलासा दिया गया है कि पड़ोसी या सोसायटी के कुत्ते आपको परेशान कर रहे हैं तो हेल्पलाइन नंबर आपकी सेवा में हाजिर है. 


Delhi News: दिल्ली के ज्योति नगर थाने में पुलिस के जवान ने निर्वस्त्र होकर किया हंगामा, वहीं पोस्टेड थी सास