Delhi Pollution News: नए साल के प्रथम सप्ताह में प्रदूषण (Pollution) की मार झेल रही राजधानी को राहत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है बजाए इसके यह संकट लगातार और गहराता जा रहा है. धुंध स्मॉग के आगोश में सिमटी राजधानी के लोग अब साफ हवा में सांस तक नहीं ले पा रहे हैं. मंगलवार को राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) AQI 380 से ऊपर रहा जबकि दिल्ली के पंजाबी बाग, आईटीओ, नेहरू नगर, द्वारिका, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मुंडका, आनंद विहार का AQI आंकड़ा 400 के ऊपर बना रहा. 


उत्तर भारत में छाया घना कोहरा भी प्रदूषण बढ़ने की असली वजह
दिल्ली में मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी में GRAP - 3 लागू कर दिया गया है जिसके अनुसार अनावश्यक निर्माण कार्य पर आगे के आदेश तक रोक लगा दी गई है. पर्यावरण मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में छाया घना कोहरा (FOG) भी प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है जिसकी वजह से वातावरण में प्रदूषण को कम करने में हवा निष्क्रिय साबित हो जा रही है.


5 जनवरी के बाद मिल सकती है थोड़ी राहत


धुंध कोहरे का प्रभाव रात से सुबह 11:00 बजे तक ज्यादा देखा जा रहा है जो रास्ते चलते लोगों के लिए भी अब बड़ी चुनौती बन चुका है. एक्सपर्ट्स द्वारा यह कहा जा रहा है कि 5 जनवरी से प्रदूषण संकट से दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है लेकिन अभी पूरी तरह दिल्ली की हवा साफ होने में वक्त लग सकता है.


दिल्ली में कोल्ड वेव का भी अटैक
प्रदूषण संकट के अलावा  दिल्ली ठंड और जबरदस्त शीतलहर (Cold Wave)  की चपेट में है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से भी नीचे आ सकता है. दिल्ली में दोपहर के समय में धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है  लेकिन रात और सुबह के समय में कोहरे और ठंड का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है. बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए बच्चों बुजुर्गों को खासतौर पर सावधान रहने की सलाह दी जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Accident LIVE: कंझावला कांड में नया मोड़, परिजनों का दावा- अंजलि की हुई हत्या