Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. बिजली की गड़गड़ाहट के बीच भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट- टी3 पर एक धातु का ढांचा ढह गया. हालांकि, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल, जबकि यूपी के गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ के साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी, डीग और भरतपुर में अलर्ट जारी किया है. 

इन स्थानों पर मध्यम से तेज आंधी और बिजली गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान 40-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर चेतावनी

  • पेड़ों की टहनियां टूटने और बड़े सड़क किनारे के पेड़ों के उखड़ने की संभावना.
  • पेड़ों से सूखी और भारी शाखाएं गिर सकती हैं.
  • खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
  • केले और पपीते के पेड़ों को आंशिक से लेकर भारी क्षति हो सकती है.
  • शाखाओं के टूटने से बिजली और संचार लाइनों को आंशिक से गंभीर क्षति हो सकती है.
  • तेज हवाएं और ओलावृष्टि बागवानी, रोपण और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
  • ओले खुले स्थानों पर मनुष्यों और मवेशियों को घायल कर सकते हैं.
  • तेज़ हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति हो सकती है.
  • कच्चे घरों/दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति हो सकती है.
  • ढीली वस्तुएं उड़ सकती हैं.

बरते ये सावधानियां

  • लोग मौसम की स्थिति पर नजर रखें और आवश्यकता अनुसार सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए तैयार रहें.
  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें.
  • सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें.
  • कंक्रीट की जमीन पर न लेटें और न ही कंक्रीट की दीवारों के सहारे खड़े हों.
  • बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें.
  • तुरंत जल निकायों से बाहर निकलें. बिजली प्रवाहित करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.

मौसम विभाग ने जताया था भारी बारिश का अनुमान

इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंधी और बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि 1 मई की रात से ही मौसम बदलने लगेगा. 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी. उसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी.  कुछ स्थलों पर तूफान और आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिन एनसीआर में मौसम बदला हुआ रहेगा. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.

कल से कितना हो सकता है तापमान

3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. 4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 - 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 

एक्यूआई में आई कमी

अच्छी बात ये है कि तेज हवाओं से एनसीआर में एक्यूआई में बदलाव आया है और हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक्यूआई लेवल बेहतर हुआ है. दिल्ली में 169, ग्रेटर नोएडा में 122, गाजियाबाद में 127, नोएडा में 139 एक्यूआई दर्ज किया गया है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.1 डिग्री अधिक था.