Delhi News: दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में स्कूल का नया सेशन शुरू हो चुका है. इसको लेकर अभिभावक बच्चों को किताब, कॉपी ड्रेस के साथ स्कूलों में भेजने के लिए पूरी तरह तत्पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के बाजारों में कुछ ऐसी किताबें भी हैं, जिसकी अब कमी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा एनसीईआरटी (NCERT) किताबें जिसके पाठ्यक्रम ज्यादातर स्कूलों में लागू होते हैं, उन विषयों से सम्बंधित किताबों की कमी देखी जा रही है. इसकी वजह से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. वैसे अनिवार्य रूप से शिक्षण संस्थानों में लागू ऐसी एनसीईआरटी किताबों की कमी हर साल अप्रैल महीने में बाजारों में देखी जाती है.


दरअसल, दिल्ली के मयूर विहार फेस वन के रहने वाले अनिल चौहान ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि उनके दो बच्चे दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं. कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली बेटी की गणित और विज्ञान की एनसीईआरटी किताबें बाजार से नहीं मिल पा रही हैं. इसको लेकर दुकानदारों द्वारा यह कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह तक एनसीईआरटी किताब बाजारों में उपलब्ध होंगे. नए सेशन में खासतौर पर साइड बुक से ज्यादा एनसीईआरटी किताबों की मांग ज्यादा होती है. इसी वजह से ऐसी स्थिति होती है कि कुछ हफ्तों के लिए बाजारों में इन किताबों की कमी हो जाती है. इसके अलावा अन्य अभिभावक ने भी बातचीत के दौरान बताया कि बीते 2-3 दिनों से बच्चों की एनसीईआरटी किताबों के लिए वह काफी परेशान हैं. बाजारों में यह किताबें कई दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं.


अगले सप्ताह तक मिलेंगी किताबें
वहीं इस मामले को लेकर जब पांडव नगर स्थित एक स्टेशनरी मार्ट के दुकानदारों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नए सेशन में खासतौर पर अप्रैल महीने में एनसीईआरटी किताबों की सबसे ज्यादा मांग होती है.  वहीं इस साल भी कक्षा में अनिवार्य रूप से लागू इन किताबों की कमी बाजारों में कुछ समय के लिए देखी जा रही है, लेकिन अगले सप्ताह तक एनसीईआरटी किताबें दिल्ली के बाजारों में उपलब्ध होंगी.


NCERT पुस्तकों की इतनी मांग क्यों?
केंद्रीय संस्था द्वारा लागू एनसीईआरटी पुस्तक देश के अधिकांश एकेडमिक शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में लागू होता है. इसके टॉपिक कम शब्दों में बच्चों को विषय समझने में काफी मददगार साबित होते हैं. इसके अलावा  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी भी एनसीईआरटी पुस्तकों को प्राथमिकता देते हैं. खासतौर पर  सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित विषय की एनसीआरटी पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने में भी काफी मदद करते हैं. ऐसे में पूरे साल एनसीईआरटी पुस्तकों की मांग बाजारों में देखी जाती है.



ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में आज शाम बदलेगा मौसम, छाए रहेंगे बादल, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा वेदर?