Delhi Naraina Flyover: दिल्ली के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है. रिंग रोड से नारायणा फ्लाईओवर के रास्ते धौला कुआं की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को आज से परेशानी उठानी पड़ेगी. दरअसल, अधिकारियों की तरफ से मंगलवार को बयान जारी कर कहा गया है कि नारायणा फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण धौला कुआं से मायापुरी तक का मार्ग 2 मई से यात्रियों के लिए बंद रहेगा.


ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 मई से फ्लाईओवर के एक हिस्से ( दिल्ली कैंट से राजा गार्डन की तरफ) को बंद करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही नारायणा फ्लाईओवर 2 मई से 20 दिनों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान दूसरी तरफ (राजा गार्डन से धौलाकुआं) की तरफ यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा.


इस दौरान धौला कुआं से आने वाले और मायापुरी की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही धौला कुआं से आने वाले और मायापुरी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग की तरफ से जाने की सलाह दी गई है. वे करिअप्पा मार्ग भी ले सकते हैं. लोगों को सड़क किनारे पार्किंग से बचने और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है.


इन रास्तों का कर सकते हैं प्रयोग
इसके साथ यात्रियों के लिए दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से करिअप्पा मार्ग, जेल रोड होते हुए मायापुरी की तरफ जाने का विकल्प भी रहेगा. इसके साथ ही जरूरी काम से जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और इन रूटस से बचकर निकलने की सलाह दी गई है. वहीं डायवर्जन की वजह से दूसरे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी हो सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज से पीडब्ल्यूडी की तरफ से नारायणा फ्लाईओवर के कुछ एक्सपेंशन जॉइंट्स की रिपेयरिंग का काम किया जाएगा. जिसकी वजह से धौला कुआं से मायापुरी की तरफ जाने वाला फ्लाईओवर का एक हिस्सा ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहने वाला है.


यह भी पढ़ें: Schools Bomb Threat News: दिल्ली और नोएडा के इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली, जानें- क्या बोली पुलिस?