Delhi Bonb Threat: दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कथित तौर पर एक धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी किशोर ने एक ईमेल के जरिए बताया था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाया गया है.


दरअसल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के ईमेल आईडी पर एक बॉम्ब की धमकी का मेल आया. मेल में कहा गया कि नांगलोई इलाके में बॉम्ब प्लांट किया गया है. बॉम्ब स्कॉड और पुलिस की टीम ने नांगलोई में जांच की और पाया ये फर्जी कॉल की गई है. मेल करने वाले शख्स की पहचान एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई, जिसकी काउंसलिंग करने के बाद उसे पेरेंट्स के हैंडओवर कर दिया. 


पुलिस ने ली राहत की सांस 


दिल्ली पुलिस की टीम ने ईमेल भेजने वाले किशोर जब इस बाबत पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने  शरारत के तौर पर मेल भेजा था. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन बच्चे की इस हरकत ने पुलिस को सकते में डाल दिया था. किशोर ने यह हरकत उस समय की जब दिल्ली पुलिस पिछले दो दिनों से स्कूलों को धमकी वाला ईमेल मिलने की वजह से एक्शन मोड में थी.


किशोर की पहचान साझा करने से इनकार 


दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर मामले की जांच पड़ताल के बाद एक बयान जारी कर बताया कि बम की धमकी देने का आरोपी किशोर है, इसलिए उसके हित में उसकी पहचान का हम किसी से साझा नहीं कर सकते. फिलहाल, पुसिल ने आरोपी किशोर की काउंसलिंग के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया है.  


दो दिन पहले दिल्ली एनसीआर के चर्चित 200 स्कूलों को को ईमेल पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. उसके बाद से दिल्ली एनसीआर में हड़कंम मच गया. दिल्ली पुलिस सहित जांच एजेंसियां हरकत में आई. अभी इस मामले में पुसिल की जांच जारी है.


Kamaljeet Sehrawat Net Worth: करोड़ों की मालिक हैं BJP प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, जानें- कितनी है उनकी कुल संपत्ति?