Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात को दिल्ली की गीता कॉलोनी (Geeta Colony) से एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Delhi Murder) के बाद से लोगों में खौफ का माहौल है. जानकारी के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. थाना पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच में जुटी है. 


दिल्ली शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक गीता कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की सूचना है. हस घटना की सूचना पुलिस को बीती रात 8 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद थाना पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. हमारी टीम ने एक शव बरामद किया। मृतक युवक की उर्म 30 वर्ष के करीब है. पहली नजर में यह मामला आपसी झगड़े का लग रहा है. मारपीट के दौरान गंभीर चोट की वजह से युवक की मौत हो गई. थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 



गीता कॉलोनी पार्क में युवक की हत्या


डीसीपी रोहित मीना के अनुसार यह घटना गीता कॉलोनी स्थित एक पार्क की है. मृतक की आरोपियों के साथ पहले झगड़े हुआ. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्क के गेट पर मृतक युवक की लाश मिली. बताया जा रहा है पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, उसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हमले में बुरी तरह से घायल होने की मौत होने की संभावना है. थाना पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं. पुलिस सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मुहिम में जुटी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 


Delhi Air Pollution Level: पहले से ज्यादा खराब हुई आबोहवा, एक्यूआई 325, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम