Delhi News: दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यौन उत्पीड़न का आरोप 55 साल के एक शख्स पर लगा है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, लड़की शाम को सैर पर थी, तभी आरोपी ने, जो संभवत: नशे में था, उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ. पुलिस के अनुसार रविवार को केएम पुर पुलिस स्टेशन में नाबालिग के उत्पीड़न के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.


साउथ एक्सटेंशन-1 में घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पूछताछ की. नाबालिग लड़की और कॉल करने वाला उसी इलाके के रहने वाले थे, जबकि आरोपी साउथ एक्सटेंशन में ए ब्लॉक का निवासी सुंदर लाल था. पीड़िता ने सुंदर लाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था. डीसीडब्ल्यू काउंसलर ने पीड़िता को काउंसलिंग भी दी. डीसीडब्ल्यू काउंसलर और उसके माता-पिता की मौजूदगी में पीड़िता ने पुलिस स्टाफ को शिकायत दी. अधिकारी ने कहा, "शिकायत के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है."


बच्चों से यौन उत्पीड़न मामले में एसओपी बनाए दिल्ली सरकार 


गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलों में पालन की जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार को तीन सप्ताह का समय दिया. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ को दिल्ली सरकार की तरफ से पेश अधिवक्ता ने सूचित किया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और दिल्ली महिला आयोग जैसे अन्य हितधारकों के साथ परामर्श की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही एसओपी को अंतिम रूप देने के लिए तीन सप्ताह देने की मांग की.


ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा पर अरविंद केजरीवाल का बयान- 'हमारी तैयारी पूरी', गठबंधन के सवाल पर दिया ये जवाब