Delhi News: दिल्ली (Delhi) में बंगला साहिब गुरुद्वारा (Bangla Sahib) अपने परोपकार के कामों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. हर रोज यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं. अब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक और खास पहल की है ताकि गरीब तबके के लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज काफी कम कीमत पर मुहैया कराया जा सके. इसी मुहिम में गुरुद्वारा परिसर में मौजूद पॉलीक्लीनिक में कार्डियो यूनिट की स्थापना की जा रही है. हालांकि पॉलीक्लीनिक पहले से ही गरीबों के इलाज के लिए बेहतर काम कर रहा है. खास बात ये कि इस यूनिट में बीमारियों के टेस्ट भी बेहद कम कीमत पर किए जाते हैं. आपको बताते हैं कि आखिर किस टेस्ट के लिए यहां आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ती.


बीमारियों के महंगे टेस्ट यहां सस्ते में
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करीब दो साल से गुरुद्वारा बंगला साहिब में पालीक्लिनिक चला रही है. यहां आम अस्पतालों में होने वाले इलाज की तुलना में बेहद सस्ता इलाज मरीजों को मुहैया कराया जाता है. यहां पर तमाम डायगनोस्टिक टेस्ट बेहद कम कीमत पर किए जाते हैं. इस डिस्पेंसरी में 8 करोड़ रुपये की लागत से डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और एम.आर.आई के अलावा सी.टी स्कैन मशीनें लगाई गई हैं. 2 साल के अंदर करीब 25000 मरीजों को सस्ती दरों पर इलाज मुहैया कराया जा चुका है.


New Delhi: यमुना में मूर्ति विसर्जन किया तो भारी जुर्माने और जेल के लिए रहें तैयार, जानें- क्या है गाइडलाइंस


सिर्फ 50 रुपये में मिलती है एम.आर.आई की सुविधा
इस डायगनोस्टिक सेंटर में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले मरीजों को महज 50 रुपये में एम.आर.आई कराने की सुविधा हासिल है. इसके अलावा सामान्य वर्ग के मरीजों के लिए इसकी कीमत 1400 रुपये है. वहीं अगर किसी सामान्य टेस्ट सेंटर की बात करें तो एम.आर.आई टेस्ट 6000-8000 रुपये के बीच होता है.


यहां स्तन कैंसर का टेस्ट सिर्फ 800 रुपये में
पालीक्लिनिक में करीब 100 प्रतिष्ठित डाक्टर फ्री में मरीजों का इलाज करते हैं. यहां हर रोज करीब 400 मरीज़ों का इलाज किया जाता है. यहां खासतौर पर आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के मरीजों का इलाज होता है. हाल ही में पालीक्लिनिक में महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच के लिए 45 लाख रुपये की लागत से मेमोग्राफी मशीन लगाई गई है. यहां महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच सिर्फ 800 रुपये में हो जाती है.


Widow Daughter Marriage Scheme: जानिए क्या है दिल्ली विधवा बेटी विवाह योजना, जिसमें शादी के वक्त सरकार देगी बेटियों का आर्थिक मदद