Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सत्ता पर अगले पांच साल तक काबिज होने के लिए विधानसभा का चुनाव फरवरी होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इसको लेकर सियासी जंग अभी से शुरू हो गई है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स पोस्ट पर सिंगल लाइन मैसेज पोस्ट कर सबको चौंका दिया है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि सोमवार को धमाका क्या होने वाला है?

Continues below advertisement

उनके इस पोस्ट के बाद से दिल्ली की राजनीति में रुचि रखने वाले लोग, इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली बीजेपी को कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल होने वाला है, या फिर अरविंद केजरीवाल कोई नया मामला सामने लेकर बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोलेंगे. जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान किया था. 

सियासी तनतनी चरम पर 

Continues below advertisement

सौरभ भारद्वाज के इस पोस्ट को लोग 30 नवंबर की रात दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के जरिए फिरौती वसूली के मामले में दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रहे हैं. आप विधायक की गिरफ्तारी के एक दिन बाद यानी 1 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कटघरे में खड़ा करने का काम किया था. 

उन्होंने पूछा था कि अमित शाह दिल्ली वालों को क्या संदेश देना चाहते हैं. वो अपराधियों पर लगाम लगाएंगे या फिर जिसने आपराधियों की जानकारी दी उसी को जेल में डालते रहेंगे?

सौरभ भारद्वाज ने लगाए थे ये आरोप 

वहीं, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 30 नवंबर को हुए हमले के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. ये बहुत ही गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हारने जा रही है, इसलिए बौखला गई है.

क्या BJP ने कानून व्यवस्था बेहतर की?

रविवार को अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आप की राष्ट्रीच प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी ​की 'परिवर्तन यात्रा' को लेकर हमला बोला था. उन्होंने परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा था कि बीजेपी जनता के बीच में जाएं और बताएं कि आखिरकार उसने अपने 20 राज्यों में क्या किया? क्या बीजेपी ने कहीं मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और मुफ्त शिक्षा देने का काम किया. क्या दिल्ली में कानून व्यवस्था बेहतर की? बीजेपी परिवर्तन यात्रा से देगी हमलों का जवाब

दरअसल, दिल्ली बीजेपी नेताओं की रविवार को दिल्ली में एक बैठक हुई थी. बैठक में बीजेपी प्रदेश संगठन से जुड़े 43 समितियों के नेता व वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में बीजेपी ने आप सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने के परिवर्तन यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि बीजेपी यात्रा के दौरान दिल्ली बदहाल क्यों हुई, को लेकर अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं को बेपर्दा करने का काम करेंगे. 

यही वजह है कि बीती रात सौरभ भारद्वाज का यह पोस्ट करना कि 'दिल्ली की राजनीति में कल होगा एक बड़ा धमाका कल होने वाला है! क्या आप तैयार हैं? अब इसी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं दिल्ली के सियासी गलियारों में हो रही हैं. 

 बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2025 में होगा. आप पिछले 11 साल से दिल्ली सत्ता पर काबिज है. उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी नेताओं का अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ सियासी हमले लगातार जारी हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता आप और बीजेपी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. 

Delhi: आज से 31 दिसंबर तक चलेगा 'ड्रग्स फ्री कैंपेन', दिल्ली पुलिस चलाएगी इन लोगों के खिलाफ अभियान