Manjinder Singh Sirsa News: दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के मिशन के तहत दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (20 मार्च) को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार के साथ राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने इलाके की सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण, सड़क रखरखाव और पार्कों के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया.
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सड़कों पर फैले कचरे को देखकर नाराजगी जताई और एमसीडी अधिकारियों को तुरंत कचरा हटाने, नियमित सफाई करने और भविष्य में कचरा जमा न होने देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन को स्वच्छता के मामले में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा.
स्वच्छता व्यवस्था पर सख्त निर्देश
मनजिंदर सिरसा ने सफाई निरीक्षण के दौरान ‘कचरा ढलाव स्थलों’ का भी दौरा किया. वहां समय पर कचरा उठाने, कचरा छंटाई करने और नियमित कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि राजौरी गार्डन के हर नागरिक को साफ-सुथरा और स्वच्छ माहौल मिले. हमारी प्राथमिकता है कि सड़कों पर कचरा न दिखे, जल निकासी सही से हो और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलें.”
पार्कों के सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण पर जोर
पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एमसीडी की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किया जाए. पार्कों को सुंदर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हर इलाके में हरी झाड़ियों, फूलों के पौधे और छोटे-बड़े पेड़ लगाए जाएं. ताकि राजधानी हरित और प्रदूषण-मुक्त बने. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों को उन्हें आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा.
विकास पर जोर बीजेपी सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर महीने सफाई अभियान चलाया जाए और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. मनजिंदर सिरसा ने ये भी कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को स्वच्छ और विकसित राजधानी बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. हमारी सरकार सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर काम कर रही है. हर गली और मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, ताकि लोगों को गंदगी और कूड़े की समस्या से छुटकारा मिले.”