Delhi Rape Case: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने चार साल की मासूम के साथ हैवानियत पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने घटना को देश की राजधानी के माथे पर कलंक बताया. मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसक अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. दरअसल, मंडवाली इलाके में टीचर पर गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने का आरोप लगा है. 


अपराधियों में नहीं है पुलिस का भय नहीं-आतिशी


मंत्री आतिशी ने पत्र में उपराज्यपाल को संवैधानिक दायित्वों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है. घटना के लिए सीधे तौर पर उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं. पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था मामलों की जिम्मेदारी उपराज्यपाल की है.


उन्होंने पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल को संवैधानिक जिम्मेदारी निभानी की अपील की. मंत्री आतिशी ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर प्रदान करना होगा. आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार और रीना गुप्ता ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. 


मासूम बच्ची से दरिंदगी मामले में टीचर गिरफ्तार


परिवार के साथ रहने वाली चार साल की बच्ची पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने कोचिंग सेंटर गई थी. आरोप है कि टीचर ने बच्ची को अकेला पा कर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर आरोपी टीचर ने घर भेज दिया. घर पहुंचने पर पीड़ित बच्ची की हालत देखकर परिजनों को गलत होने का अंदेशा हुआ. बच्ची को परिजन एलबीएस अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने बच्ची को एम्स रेफर कर दिया. एम्स में भर्ती बच्ची का इलाज जारी है.


परिजनों ने मंडवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी टीचर के घर पर हंगामा किया. वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. अरमान पर रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है.


Arvind Kejriwal Arrest: 'जब अरविंद केजरीवाल जेल से छूटेंगे उस दिन होली मनाएंगे...', बोले सौरभ भारद्वाज