Delhi News: हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी थी. अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो शर्मनाक है. शर्मनाक, इसलिए कि वायरल वीडियो में आप एक युवक को एक लड़की की बगल वाली सीट पर बैठकर मास्टबेट करते हुए देख सकते हैं. फिलहाल, दावा यह किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. 


घटना का समय और सटीक स्थान के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. न ही अभी इस वीडियो की पुष्टि हुई है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक दिल्ली मेट्रो के अंदर मास्टरबेट करता नजर आ रहा है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुल 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में मेट्रो ट्रेन में सवार एक युवक मास्टरबेट करता दिखाई दे रहा है. युवक के एक हाथ में मोबाइल फोन है. घटना के समय वह वीडियो देखता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि जैसे कि वह कोई पोर्न वीडियो देख रहा हो.


बगल वाली सीट पर बैठी लड़की ने क्या किया?


कुछ सेकेंड में ही उसकी इस हरकत को देखकर बगल की सीट पर बैठी लड़की वहां से उठकर चली जाती है. उसके बाद भी वीडियो में दिखाई दे रहा युवक अपनी शर्मनाक हरकत जारी रखता है.घटना के समय कोच में कई और लोग भी सवार होते हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता. 


ये दिन यात्रियों को करना पड़ता है शर्मिंदगी का सामना


बता दें कि दिल्ली मेट्रों में रीलबाजों की गलत हरकतों का सिलसिला पहले की तरह जारी है. रीलबाजों की अश्लील हरकतों से जहां लोगों को आये दिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, वहीं दिल्ली पुलिस भी इस मामले में लाचार नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस हर बार कार्रवाई की बात तो करती है, लेकिन मामला शांत होते ही इससे पल्ला झाड़ लेती है. कुछ दिन पहले की ही बात है. एक युवती का बिकनी पहनकर मेट्रो ट्रेन में सफर करने का वीडियो वायरल हुआ था. काफी संख्या में लोगों ने उस मामले की निंदा की थी. साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियोंं से बेहतर आचरण और नैतिकता का परिचय देने की अपील की थी. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: मुसीबत में फंसे IAS उदित प्रकाश राय, लगे ये आरोप, दिल्ली सतर्कता विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब