DMRC Update: दिल्ली में गुरुवार को लोगों को दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line of Delhi Metro) पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह करीब 8 बजे हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो को कश्मीरी गेट पर खाली करवाया गया. इसके चलते वायलेट लाइन पर कापी भीड़ देखी गई. इससे इन स्टेशन से चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. साथ ही लोग भी ऑफिस देरी से पहुंचे.


दरअसल, DMRC ने सुबह 7.43 बजे ट्वीट कर बताया कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है. बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य तरीके से चल रही है. ट्वीट आते ही मेट्रो में सफर कर रहे लोग अपना फीडबैक देने लगे. एक यूजर ने ट्वीट किया कि,'हुडा सिटी सेंटर से केंद्रीय सचिवालय के बीच देरी हो रही है.' अनिल सिंह ने ट्वीट कर बताया कि पिंक लाइन पर मेट्रो समय से चल रही है. उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि येलो लाइन पर दिक्कत से कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, सुबह 9.10 बजे सेवा सामान्य हो गई.






यूजर्स ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा
वहीं और यूजर्स ने ने लिखा, 'सुबह में ही खराब हो गई मेट्रो, अब ऑफिस में देरी होने पर सुनना पड़ेगा.' आस मोहम्मद ने लिखा कि आजकल येलो लाइन पर बार-बार ब्रेकडाउन होता रहता है. केशव चतुर्वेदी ने चिंता जताते हुए लिखा कि बहुत लेट हो गया. एक घंटे ऑफिस लेट हो जाएगा तो कैसे चलेगा? ऐसे ही नीतीश शर्मा, कोमल, हिमांशु, राजेश गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो के ट्वीट पर अपनी शिकायत और समस्या साझा की. ज्यादातर लोगों ने लिखा कि येलो लाइन पर ही बार-बार ऐसी दिक्कत क्यों होती है? अभी तक देरी की वजह साफ नहीं है. उधर, ब्लू लाइन से रोज ऑफिस पहुंचने वाले शिशिर ने बताया कि आज मेट्रो में भीड़ थोड़ी ज्यादा थी और लोग परेशान से दिख रहे थे.



ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस के सामने अब पेश नहीं होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, समन लिया गया वापस