Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इसके लिए प्रतिदिन मेट्रो का संचालन करने के साथ डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है. साथ ही वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो स्टेशन पर भी अपनी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रवेश व निकास द्वार और अतिरिक्त स्वचालित किराया संग्रह यानी एएफसी गेटों को नए सिरे से रीमॉडल किया गया है. इससे यात्रियों को आने में आसानी होगी और प्रवेश के लिए लगने वाला प्रतीक्षा समय भी कम होगा.


डीएमआरसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों के आवागमन की सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से अलग प्रवेश निकास द्वार और अतिरिक्त स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेटों को नए सिरे से रिमॉडल  किया गया है. जहां पहले प्रवेश और निकास के लिए 6 गेट हुआ करते थे वहीं अब विशेष रूप से यात्रियों के प्रवेश के लिए इसे 14 गेटों में बदल दिया गया है. इस मेट्रो स्टेशन पर महिला यात्रियों के सफर करने की भी संख्या लगभग 70% अधिक है. इसको देखते हुए महिला यात्रियों के लिए 4 डेडीकेटेड डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी ) और पुरुषों के लिए 2 डीएफएमडी लगाए गए हैं. ताकि फ्रिस्किंग का कार्य तेजी से हो सके.


पिंक लाइन पर सरोजिनी नगर सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशन


सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन का सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता है. यहां छुट्टी के दिनों में 38,000 से ज्यादा यात्री 1 दिन में सफर करते हैं. वहीं आम दिन 65,000 से भी अधिक यात्री मेट्रो स्टेशन से सफर करते हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कम से कमस समय में इन और आउट गंभीर चिंता का विषय था. इस बात को ध्यार में रखते हुए इस मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए डीएमआरसी ने स्टेशन पर मौजूदा सुविधाओं को नए सिरे से रि-मॉडल किया है.


यह भी पढ़ें:  MCD Schools: दिल्ली के MCD स्कूलों में भी होगा SMC का गठन, मेयर शैली ओबेरॉय बोलीं


 


 मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधा