Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन पर शनिवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने अचानक ही चलती मेट्रो के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मेट्रो ट्रैक पर पड़े शव को कब्जे में लेकर एम्स ट्रॉमा के मोर्चरी में भेज दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अजितेश के रुप में हुई है. वे सत्य निकेतन के रहने वाले थे. 


दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम सात बजकर 38 मिनट पर पीसीआर कॉल से पुलिस को आईएनए मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स के चलती मेट्रो के सामने कूदने की जानकारी मिली थी.  दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंची तो उसे  शख्स के बादली की तरफ जाने वाले मेट्रो ट्रैक यानी दो नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ एक शख्स की बॉडी के पड़े होने का पता चला. पुलिस ने तुरंत ही मृतक शख्स की बॉडी को ट्रैक से निकाला और उसके पॉकेट से मोबाइल और कुछ दवाएं बरामद की. मोबाइल में मौजूद नंबरों की की सहायता से पुलिस ने उसकी पहचान तय की और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रॉमा के मोर्चरी में रखवा दिया है. इस मामले की जांच  पुलिस सीआरपीसी के धारा 174 के तहत करने में जुटी है. 


 






बता दें कि शनिवार को हुई इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आने के बाद से यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो ट्रेन के आने की दिशा में प्लेटफॉर्म पर थोड़ी तेजी से जाता हुआ दिख रहा है. वह मेट्रो के पास पहुंचते ही ट्रेन के आगे कूद गया. इस घटना में शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. शख्स ने किन कारणों से आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.


पीड़ित का मानसिक अवसाद में होना खुदकुशी की बड़ी वजह


दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी का यह  पहला मामला नहीं है. ऐसे मामलों को लेकर एबीपी लाइव से बातचीत में सफदरजंग अस्पताल के वरिष्ठ मनोचिकित्सक मनुश्री गुप्ता से बताया कि आत्महत्या के लिए मेट्रो स्टेशन एक आसान और सुलभ जरिया बनकर सामने आया है. विदेशों में भी कई ऐसी जगह हैं, जहां कुछ लोगों ने खुदकुशी की है. उसी तरफ दिल्ली में मेट्रो स्टेशन में ट्रैक के आगे कूद कर कई लोगों ने आत्महत्या की है.  इस घटनाओं को देखकर सुसाईड करने की की सोच रखने वाले इसे कॉपी करते हैं. मनुश्री गुप्ता का कहना है कि मानसिक अवसाद में पीड़ित का होना खुदकुशी की सबसे बड़ी वजह होता है. मानसिक अवसाद से पीड़ित व्यक्ति दर्द, भावनाओं, बुरा-भला आदि समझ नहीं पाते. डिप्रेशन की वजह से नकारात्मकता बढ़ती है और फिर लोग इस तरह की सुसाईडल स्टेप पर अमल कर बैठते हैं. 


Beating Retreat Ceremony: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, रखें इस बात का ख्याल