Delhi News: दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के 17 किलोमीटर आरआरटीएस का परिचालन जारी है. एनसीआरटीएस ने अब बहुत जल्द इसका परिचालन मेरठ साउथ तक शुरू करने के संकेत दिए हैं. इस समय दुहाई से मेरठ साउथ के लिए नमो भारत ट्रेन चलाने को लेकर ट्रायल रन जारी है. एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है. 


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (एनसीआरटीएस) का लक्ष्य आरआरटीएस गलियारे के आगामी 25 किलोमीटर का परिचालन शुरू होने पर पुरुषों के मुकाबले अधिक महिला कर्मचारियों को तैनात करने की है।  हाल में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारे के 17 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन किया गया था जिसमें पुरुषों के मुकाबले अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं।


एनसीआरटीसी का दावा


एनसीआरटीसी के सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि  एनसीआरटीसी का लक्ष्य अगामी 25 किलोमीटर के दुहाई डिपो (दुहाई) से मेरठ (दक्षिण) आरआरटीएस गलियारे के परिचालन में भी पुरुष कर्मियों के मुकाबले अधिक महिला कर्मियों को नौकरी पर रखने की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उद्घाटन किए गए 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों में महिला कर्मचारियों का अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक है. हमारा लक्ष्य अगले चरण में भी कर्मचारियों का समान अनुपात बनाए रखना है।


RRTS कॉरिडोर पर 12KM हिस्सा भूमिगत


बता दें कि दिल्ली गाजियाबाद से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर का काम साल 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. आरआरटीएस कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में से 70 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है. जबकि 12 किलोमीटर हिसा भूमिगत है। दिल्ली में पांच किलोमीटर और मेरठ में सात किलोमीटर यह ट्रेन जमीन के अंदर दौड़ेगी। इस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. दुहाई से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन बढ़ाने की तैयारी है. साथ ही बहुत जल्द इस कॉरिडोर के सराय काले खां से साहिबाबाद तक हिस्से पर भी काम को की गति तेज कर दिया गया है.