Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ (Delhi-Meerut) के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल (Rapid Rail) के सफर में मेट्रो की टोकन का इस्तेमाल नहीं होगा. रैपिड रेल का पूरा सफर कांटेक्टलेस (Contactless) होगा. इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को कार्ड (Card) का इस्तेमाल करना होगा. जो केवल एक यात्रा के लिए टिकट लेना चाहेंगे, उन्हें क्यूआर कोड (QR Code) से यात्रा की सुविधा मिलेगी.
अगले महीने से दिल्ली मेरठ रूट पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल का संचालन शुरू होना है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रैपिड रेल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए काउंटर की सुविधा मिलेगी. यहां से यात्री क्यू आर कोड के सहारे अपना सफर कर सकेंगे. रैपिड रेल के सफर में मेट्रो की तरह टोकन नहीं होगा. कोविड के दौरान आई परेशानियों को देखते हुए रैपिड रेल परिवहन में यह व्यवस्था की है.
कार्ड से मेट्रो और स्टेट बसों के भी कर सकेंगे सफरयात्री बगैर संपर्क में आए कार्ड या क्यूआर कोड की मदद से अपना सफर कर सकेंगे. इसके लिए जगह जगह क्यू आर कोड के लिए वेडिंग मशीनों को भी लगाया जाएगा. रैपिड रेल के कार्ड से दिल्ली मेट्रो और संबंधित राज्यों की बसों में भी सफर किया जा सकेगा. इसके लिए एनसीआरटीसी तकनीक का सहारा ले रही है. रैपिड के पहले सेक्शन को शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. कई स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं.
गौरतलब है कि, दिल्ली मेट्रो ने भी अभी हाल ही में टोकन की जगह क्यूआर कोड वाले टिकट शुरू किए हैं. इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में शुरू से ही क्यूआर कोड वाले टिकट चल रहे हैं. इससे कॉन्टैक्टलेस यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को टोकन के लिए लंबी लाईनों में भी नहीं लगना पड़ेगा.