Delhi-Meerut Expressway Toll Tax: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल की शुल्कों में 5 फीसदी का इजाफा होने की सूचना है. एक अप्रैल 2024 से टोल टैक्स का नया रेट प्रभावी हो जाएगा. इसके साथ ही एक्सप्रेसवे को संभालने की जिम्मेदारी भी निजी कंपनी को सौंप दी जाएगी. एक अप्रैल 202 से क्यूब हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी संभालेगी. टोल वसूली से लेकर रखरखाव और मरम्मत का काम निजी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा. हालांकि, एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी को टेंडर में निर्धारित समयावधि तक मरम्मत का कार्य देखना होगा.


अभी एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी का मरम्मत करने संबंधी अनुबंध का समय बचा हुआ है, इसलिए क्यूब हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी उस अवधि के समाप्त होने के बाद ही मरम्मत सम्बंधी कार्यों का निष्पादन करेगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की जिम्मेदारी सिर्फ सुविधाओं पर नजर रखने की होगी. अधिकारियों ने बताया कि अगर एक्सप्रेसवे पर कहीं अतिरिक्त एंबुलेंस अथवा शौचालय बनाए जाने की जरूरत महसूस होती है, जो पहले से टेंडर की शर्तों में शामिल नहीं हैं, तो वे सभी काम टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) पर लेने वाली कंपनी यानी क्यूब हाईवे द्वारा ही किए जाएंगे. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड अगले 20 वर्षों तक एक्सप्रेसवे का काम देखेगी. कंपनी अभी टोल वसूली के साथ ही अतिरिक्त सुविधाओं को बढ़ाने पर काम करेगी.


ट्रकों के लिए रिजर्व लेन 


NHAI अधिकारियों ने बताया कि अब एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रकों के लिए रिजर्व लेन और अतिरिक्त शौचालय बनाने की योजना बनाई जा रही है, जो अब निजी कंपनी द्वारा किए जाएंगे. निर्माण एजेंसियों की टेंडर में निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद काम टीओटी पर लाने वाली कंपनी द्वारा ही किया जाएगा. क्यूब हाईवे ने 7700 करोड़ रुपये में एक्सप्रेसवे के चार चरणों को लिया.


5 से 10 फीसदी महंगा होगा टोल टैक्स


बात करें टोल टैक्स के दरों की तो नए वित्तीय वर्ष में 5 फीसदी की दर से टोल का शुल्क भी बढ़ जाएगा, जिसे हर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में बढ़ाया जाता है. अभी तक सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल देना पड़ता था. जो 1 अप्रैल से बढ़कर 165 हो जाएगा. दिल्ली से मेरठ जाते के दौरान भोजपुर की तरफ निकलने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड़ पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा. जबकि हल्के कॉमर्शियल, बस ट्रक के एक्सल के हिसाब से टोल के रेट को बढ़ाया गया है, वहीं छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक किराए में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. जबकि NH-9 से हापुड़ की तरफ जाने वाले लोगों को अब छिजारसी टोल पर 165 की जगज 170 रुपये देने होंगे. 


ED Chargesheet: दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ED ने की चार्जशीट फाइल, इन्हें बनाया आरोपी