Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार प्रमुख पार्टियां महिला उम्मीदवारों के भरोसे चुनावी मैदान में उतरी थीं. वहीं महिला उम्मीदवार पार्टियों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब भी रही हैं. इस बार दिल्ली एमसीडी में रिकॉर्ड कुल 54  प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर महिलाओं ने जीत का परचम लहराया है. दिल्ली एमसीडी में कुल 132 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जो पिछले 2017 एमसीडी चुनाव परिणाम से अधिक है.


महिलाओं की सदन में अधिक भागीदारी जरूरी
 
लोकसभा विधानसभा और निचली सदन में लगातार महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए आवाज उठती रही है. इस एमसीडी चुनाव में दूसरे सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली वार्ड नंबर 227 चौहान बांगर की नवनिर्वाचित पार्षद शगुफ्ता चौधरी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि "अब आवश्यक है कि निचले से लेकर उच्च सदन तक महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो, जिससे समाज के हर वर्ग का पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सके. इस बार का एमसीडी चुनाव परिणाम बताता है कि 50% से अधिक महिला उम्मीदवारों ने इस बार अपने काबिलियत के आधार पर जीत हासिल की है जो समाज को प्रगतिशील बनाने में सक्षम है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताती हूं."


AAP ने उतारे थे सर्वाधिक महिला उम्मीदवार 


इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में कुल 1349 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 640 पुरुष व 709 महिला उम्मीदवार थी. प्रमुख पार्टियों में आम आदमी पार्टी ने सर्वाधिक 140 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, बीजेपी ने 137 और कांग्रेस पार्टी ने 134 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी एमसीडी में 76 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर अपने एजेंडे स्पष्ट कर दिए थे. इस चुनाव में आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली,  दिल्ली एमसीडी में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने सर्वाधिक 134 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमे आम आदमी पार्टी के 134 जीते उम्मीदवारों में से 73 महिला उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. इसके साथ ही कड़े मुकाबले में बीजेपी 104 सीटें जीतते हुए दूसरे नंबर पर रही, जिसमें 52 महिला उम्मीदवारों को एमसीडी चुनाव में जीत मिली है.


MCD Election Results: एमसीडी के नवनिर्वाचित 67% पार्षद करोड़पति, जानें किस पार्टी में सबसे अधिक?