Delhi News: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कथित तौर पर ढांचागत खामियों को लेकर दिल्ली नगर निगर (एमसीडी) के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया. एमसीडी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. मेयर के इस फैसले के बाद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


एमसीडी के एक अधिकारी के अनुसार महापौर के सोमवार को अस्पताल का औचक दौरा करने के बाद निलंबन का आदेश आया. महापौर ने इस दौरान कोनों और गलियारों में अंधेरा, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और अंधेरे तथा गंदे शौचालय जैसी कई बुनियादी ढांचागत कमियां पाईं.


एमसीडी अधिकारी के मुताबिक महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ढांचागत खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनके निर्देश पर की गई कार्रवाई की स्थिति का पता लगाने के लिए फिर से अस्पताल का दौरा करेंगी.


सीएम सोशील मीडिया यूजर का दिया ये भरोसा


बता दें कि नवंबर 2023 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक बारा हिंदू राव अस्पताल में कथित लापरवाही के मामले में गंभीरता से लिया था. यह कार्रवाई उस समय हुई जब एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम आफिस को यह शिकायत मिली की मुंह पर कपड़ा बांधकर शौचालय से गुजरना पड़ता है. अस्पताल में सफाई व्यवस्था जीरो है. आप कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया ऐप हैंडल पर साझा की गई तस्वीर में अस्पताल गंदगी, गीले फर्श और धूल से सनी दीवारें दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा था कि मैंने, स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अस्पताल का दौरा करने और शिकायत सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 


MCD News: एमसीडी ने ग्रामीणों से हाउस टैक्स लेने का फैसला किया रद्द, कांग्रेस नेता बोले- 'वसूला गया टैक्स ब्याज के साथ करें वापस'