Delhi MCD Election Results 2022: हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरे दुनिया के लिए एक मिसाल है लेकिन खासतौर पर बीते कुछ सालों से योग्य व शिक्षित उम्मीदवारों को लेकर चुनावी दौर में मतदाताओं की तरफ से एक अलग ललक देखी जा रही है. दिल्ली नगर निगम चुनाव बीते महीने से काफी सुर्खियों में रहा , परिणाम आ चुके हैं जिसमे आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में बहुमत हासिल किया है.


एमसीडी के चुनावी मैदान में 1349 उम्मीदवारों के बीच 250 सीटों पर बड़ा सियासी घमासान देखने को मिला. वैसे इस बार एमसीडी परिणाम में लोकतंत्र को सशक्त करने वाली एक मजबूत कड़ी सामने निकल कर आई है, एमसीडी चुनाव में अधिकांश शिक्षित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.


इतने उम्मीदवारों ने पूरी की 12वीं की पढ़ाई 


अब लोकसभा विधानसभा ग्राम पंचायत या निगम चुनाव में उम्मीदवारों का शिक्षित होना सबसे अधिक चर्चा का विषय होता है. दिल्ली एमसीडी मतगणना के बाद एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जीत हासिल करने वाले कुल 51% (128) उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है, इसके अलावा 67 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन किया है, वहीं 116 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन या अन्य उच्च शिक्षा तक की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा 28 नवनिर्वाचित पार्षद पोस्ट ग्रेजुएट हैं.


पीएचडी होल्डर हैं आप पार्षद शैली ओबरॉय


इस एमसीडी चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों में से शिक्षक, समाज सेवक, अधिवक्ता, व्यापारी, गृहणियों की संख्या पहले की तुलना में अधिक है. हलफनामा में दी गई जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय पीएचडी होल्डर है और वो वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.


दिल्ली एमसीडी में केवल 2 अशिक्षित उम्मीदवार 


हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार दो ऐसे उम्मीदवार हैं जो अशिक्षित हैं, वहीं दो ऐसे जीते उम्मीदवारों भी है जिनके शिक्षा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. इस एमसीडी चुनाव में आप की तरफ से जीते सर्वाधिक शिक्षित उम्मीदवारों में रोहतास नगर वार्ड से जीत हासिल करने वाली सबसे युवा पार्षद 24 साल की शिवानी आईएएस की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने पूर्व पार्षद सुमनलता नागर को 272 वोटों से हराया है.


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फेक करेंसी के इंटरनेशनल सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार