Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election) में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 169 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिनमें से आप को 89, बीजेपी को 69 तो कांग्रेस को चार सीटें मिली है. वहीं सीट अन्य के खाते में आई है. इस बार बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम की चार सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इन चार सीटों में चांदनी महल से इरफान मलिक, चौहान बांगर से सबा गाजी, मुस्तफाबाद से शबनम मलिक और कुरैश नगर से शमीना राजा के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इन सीटों का क्या हाल है. 


मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खिला पाए कमल 
सबसे पहले चांदनी महल की बात करें तो चांदनी महल से इरफान मलिक पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीट पर इस वक्त आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का दबदबा है. चांदनी महल में आम आदमी पार्टी से आले मोहम्मद इकबाल का नाम सामने आ रहा है, जिन्होंने अब तक 4,797 वोट हासिल किए है. इसके अलावा अगर चौहान बांगर की बात करें तो यहां से बीजेपी की उम्मीदवार सबा गाजी भी कमल नहीं खिला पा रही है. इस सीट से इस वक्त इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शगुफ्ता चौधरी जुबैर आगे चल रही है, जिन्होंने 21,131 वोट हासिल किए हैं. इसी के साथ कुरैश नगर में आम आदमी पार्टी का बोलबाला नजर आ रहा है. 


इन सीटों पर ये उम्मीदवार आगे 
कुरैश नगर से बीजेपी की उम्मीदवार शमीना राजा है जो चुनावी मैदान में कोई भी कमाल नहीं कर पाई हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी से इस वक्त शमीम बानो आगे चल रही है. जिन्होंने अब तक 6,601 वोट हासिल किए हैं. मुस्तफाबाद सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार शबनम मलिक है जो कि पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं यहां पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सबीला मलिक आगे चल रही है. इन्होंने अब तक 5,487 वोट हासिल किए हैं. 


यह भी पढ़ें:-


MCD Result 2022: बीजेपी को पछाड़ रही है आम आदमी पार्टी, 3 प्रतिशत चल रही है आगे