Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर एमसीडी के स्कूल 5 दिसंबर को बंद रहेंगे, इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद 5 दिसंबर के एमसीडी के स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति में कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय दिल्ली (DOE) ने भी एमसीडी चुनाव 2022 के कारण 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है.


दूसरे शनिवार को खुलेंगे स्कूल


रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियों के चलते शनिवार को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. इसके बदले में 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की छुट्टी के संबंध में शिक्षा निदेशालय दिल्ली और दिल्ली नगर निगम की तरफ से एक आदेश भी जा किया गया है.


DOE ने जारी किया आदेश


शिक्षा निदेशालय दिल्ली की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि 3 दिसंबर, 2022 (शनिवार) को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 


एमसीडी चुनाव के लिए चार दिंसबर को वोटिंग


बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार का शोर आज थम गया है. इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिंसबर को मतदान होगा. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी सहित सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए हैं. राज्य चुनाव आयोग की भी एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है, एमसीडी चुनावके लिए 13,638 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. वहीं महिलाओं के लिए 68 पिंक पोलिंग स्टेशन और 68 मॉडल भी बनाए गए हैं.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव की तैयारी पूरी, 13638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथ की व्यवस्था