Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक और स्टिंग बम फोड़ा है. बीजेपी ने आप को लेकर एक स्टिंग वीडियो जारी किया है, बीजेपी ने आप पर एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा और विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आप ने एमसीडी चुनाव के टिकट के लिए आप ने रिश्वत मांगी है. वार्ड नंबर 54 से बिंदू श्री राम को टिकट देने का वादा किया था और इसके बदले 80 लाख रुपये की मांग की थी. इस वीडियो में आप नेता आरआर पठानिया का भी नाम है, पैसे की मांग पुनीत गोयल ने की है.


आप नेता बिंदू श्री राम ने किया स्टिंग- बीजेपी


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पैसे मांगने वाला पुनीत गोयल गोपाल राय के करीबी हैं. आप भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसी है और इसके लिए आप ने एक 5 लोगों की कमेटी बनाई है. इस कमेटी में गोपल राय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खान, आतिशी का नाम है. इस वीडियो में साफ पठानिया कहते हैं कि पैसा का तो है इसलिए आप दे दो. बीजेपी ने कहा कि इस स्टिंग को आप नेता बिंदू श्री राम ने किया है. संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जहां भी भ्रष्टाचार हो रहा था स्टिंग कर लीजिए. 



अरविंद केजरीवाल को वोट न दें ये धोखेबाज- बिंदू श्री राम


बिंदू श्री राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि यह एक दो आदमी का काम नहीं है ये पूरी गैंग है. इसलिए इन्हें वोट मत देना, इसके साथ ही बिंदू श्री राम ने कहा कि ये पूरे चोरों की बारात है. यहां पर एक भ्रष्ट पार्टी दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है, ये एक जमीनी कार्यकर्ता से मेहनत कराते हैं और एक धनवान को टिकट दे देते हैं. इन्होंने एक से पैसे नहीं लिए हैं, इन्होंने कई लोगों से पैसे लिए हैं और वह रो रहे हैं. इसलिए आप अरविंद केजरीवाल को वोट न दें ये धोखेबाज हैं.


नोट- एबीपी न्यूज इस स्टिंग की पुष्टि नहीं करता है.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी पर बरसी AAP, मनीष सिसोदिया बोले- काम का हिसाब मांगो तो मिलती है गाली