Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को अब नगर निगम (MCD) में भी बड़ा झटका लगा है. आप के तीन पार्षद शनिवार (15 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इससे बीजेपी के लिए MCD में भी सत्ता हासिल करने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आरके पुरम से धर्मवीर और चपराना से निखिल शामिल हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

AAP के लिए नया संकटदिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आप के लिए एमसीडी में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले ही कई पार्षद पार्टी से नाराज चल रहे थे, अब तीन पार्षदों का बीजेपी में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. इससे साफ हो रहा है कि नगर निगम में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत हो रही है.

क्या MCD में सत्ता परिवर्तन होगा?दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर मेयर पद पर कब्जा जमाया था, लेकिन अब उसके पार्षद टूटने लगे हैं. अगर और पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो एमसीडी में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बीजेपी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह एमसीडी में सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है.

दिल्ली की राजनीति में बढ़ी हलचलबीजेपी लगातार आप सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के आरोप लगा रही है. शराब नीति घोटाले से लेकर नगर निगम में फंड के दुरुपयोग तक कई मुद्दों पर बीजेपी हमलावर रही है. अब जब आप के पार्षद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो एमसीडी में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

अब सवाल यह है कि क्या और पार्षद भी पार्टी छोड़ेंगे? क्या बीजेपी एमसीडी में बहुमत हासिल कर लेगी? आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति में और हलचल देखने को मिल सकती है.

 

 

ये भी पढ़ें

Delhi CM: बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, बोले- 'सीएम के नाम पर फैसला...'