दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक संवेदनशील मामले को सुलझाते हुए आरोपी अभय शी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दिल्ली और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नरों के ऑफिस में धमकी भरे ईमेल भेजने का आरोप है. मामला 7 दिसंबर 2025 का है जब पुलिस कमिश्नर, दिल्ली के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल आया. ईमेल भेजने वाला खुद को किसी प्रतिबंधित संगठन से जोड़कर पेश कर रहा था और पैसे की मांग भी कर रहा था.

Continues below advertisement

जांच शुरू होते ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मोबाइल नंबर का पता लगाया गया और उसका उपयोगकर्ता मोहित को गुरुग्राम से पकड़ा गया. मोहित ने बताया कि वह खुद पिछले कुछ समय से ऑनलाइन धमकियों, स्पैम कॉल और नकली ईमेल्स का शिकार हो रहा है.

पकड़े गए मोहित ने खोला राज

दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान मोहित ने बताया कि उसे धमकियां भेजने वाला कोई अभय नाम का युवक है. पुलिस ने अभय शी को दिल्ली के सैक्टर-उलाजाब, साकेत से गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभय ने कबूल किया कि वह मोहित से व्यक्तिगत विवाद के कारण यह ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहा था.

Continues below advertisement

उसने कई नकली ईमेल ID बनाकर CP दिल्ली और बेंगलुरु को धमकी भरे ईमेल भेजे. इसके अलावा, राजस्थान पुलिस को व्हाट्सएप पर धमकी भेजी और कई नकली साइबर शिकायतें भी मोहित के नाम से दर्ज करवाईं.

बदला लेने की योजना सामने आई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभय ने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए यह सब किया था. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला कि मोबाइल की काफी डेटा डिलीट कर दी गई थी. मामले का मुख्य कारण ऑनलाइन रिवालरी और लड़की को लेकर व्यक्तिगत विवाद बताया गया है.

अभय ने मोहित को सजा देने और उसे बदनाम करने के लिए यह कार्रवाई की. अभय शी, जो बीसीए के छात्र हैं और जमशेदपुर के रहने वाले हैं, पहले साकेत में नौकरी कर चुके हैं और अब फ्रीलांसिंग में वेब डेवलपर हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है.