Delhi Liqour APP: दिल्ली (Delhi) में शराब के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. जो आपको शहर में कहां-कहां शराब की दुकान है इसकी जानकारी देगी. इस ऐप का नाम 'एम-आबकारी' (Delhi m-Abkari App) है. इस ऐप में ना सिर्फ आपको शराब की दुकान का पता चलेगा बल्कि यहां शराब के ब्रांड के साथ-साथ ड्राई डे के बारे में भी अपडेट दिया जाएगा.

इस ऐप के जरिए मिलेगी शराब

बता दें कि 1 सिंतबर से ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आ चुकी है. इसे आप यहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही IOS पर उपलब्ध होगी. ऐप में आपको इलाके में रिटेल विक्रेताओं और उनकी दुकान के खुलने और बंद होने के समय की भी सारी जानकारी प्राप्त होगी. इस ऐप में दो भाषाएं दी गई है हिंदी और इंग्लिश.जिससे हर कोई इससे जानकारी प्राप्त कर सकें.  

Robotic Kidney Transplant: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल को मिली बड़ी सफलता, पहली बार रोबोट की मदद से हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

ऐप में मिलेगा स्कैनर टूल

एक अधिकारी ने ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि, इस ऐप में शराब की उपलब्धता, खुदरा विक्रेताओं की लिस्ट और उनके टाइम की जानकारी तो होगी ही. साथ ही इसमें कथित तौर पर शराब की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए एक स्कैनर टूल भी दिया गया है. बता दें कि 1 सितंबर से लागू हुई पुरानी नीति के तहत करीब 300 शराब ठेके खुलेंगे. इसके साथ ही 1 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानों की संख्या 700 हो जाएगी.

साकेत में खुली ताजा बीयर की दुकान

वहीं नई पॉलिसी लागू होते ही शहर में बीयर बना कर बड़े स्तर पर बेचने की शुरुआत भी हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली के साकेत इलाके एक ऐसी दुकान खुली है जो सिर्फ ताज़ा बीयर ही बना कर नहीं पिलाएगी बल्कि आस-पास के इलाकों में सप्लाई भी करेगी. इसके अलावा जम्मू की एक कंपनी ने ड्राफ्ट बीयर बनाने के लिए भी आवेदन किया है.

Delhi University Placement Drive: दिल्ली यूनिवर्सिटी कल होगी प्लेसमेंट ड्राइव, रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज, जानें डिटेल्स