Guru Ravidas birthday News: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने गुरू रविदास के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों छुट्टी घोषित की है. सामान्य प्रशासन विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी प्रोमिला मित्रा द्वारा अधिसूचना में कहा गया है "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के उपराज्यपाल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में बुधवार, 16 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित करते हैं."


इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- "सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फरवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है. महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन."



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरु रविदास की जयंती पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- "महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है."


पीएम ने लिखा  "इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी."



कौन हैं गुरू रविदास?
बता दें गुरू रविदास का जन्म काशी में साल 1433 को हुआ था. उनके जन्म से जुड़ा एक दोहा काफी फेमस है, जोकि चौदह से तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास, दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री रविदास है. रविदास जी के पिता रग्घु और माता का नाम घुरविनिया था. वहीं उनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता है.


UP Election: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया की पार्टी को लगा बड़ा झटका, केशव प्रसाद मौर्य की भी बढ़ेगी मुश्किल


UP Election 2022: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- PM मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को दिलाया सम्मान, वो चाहती हैं...