Delhi Exit Poll 2024 Highlights: दिल्ली में फिर बाजी मारेगी BJP या खुलेगा AAP-कांग्रेस का खाता? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल ने हैरान किया
ABP Cvoter Delhi Lok Sabha Exit Poll 2024 Highlights: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटिंग हुई थी. 4 जून को मतगणना से पहले एग्जिट पोल कराया गया है, जिसके नतीजे आ गए हैं.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 09:17 PM
बैकग्राउंड
Delhi Lok Sabha Election ABP Cvoter Exit Poll Highlights: दिल्ली में यूं तो लोकसभा की केवल सात सीटें हैं, लेकिन यह सत्ता के केंद्र में हमेशा से रही है. यहां...More
Delhi Lok Sabha Election ABP Cvoter Exit Poll Highlights: दिल्ली में यूं तो लोकसभा की केवल सात सीटें हैं, लेकिन यह सत्ता के केंद्र में हमेशा से रही है. यहां से जीते हुए सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे हैं और सरकार चलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. दिल्ली में सभी 7 सीटों पर 25 मई को चुनाव संपन्न हुआ था और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए गए हैं.दिल्ली का वोटिंग पर्सेंटेजदेश की दिल दिल्ली में राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियों, नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं के बाद 25 मई को मतदान संपन्न हुए थे. 42 डिग्री के तापमान के बीच भी दिल्लीवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकले थे. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों में लोगों की वोटर्स की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. दिल्ली में वोटिंग 58.69 फीसदी रहा था.2019 का नतीजापिछले चुनाव की बात करें तो 2019 लोकसभा चुनाव में 60.60 फीसदी वोटिंग हुई थी. चुनाव के मैदान में कांग्रेस की ओर से अजय माकन, शीला दीक्षित, अरविंदर सिंह लवली, महाबल मिश्रा और जय प्रकाश अग्रवाल जैसे बड़े और कद्दावर नेता थे, लेकिन जीत बीजेपी की झोली में गई और सभी सीटें इसने अपने नाम कर लीं. बीजेपी के हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी, हंस राज हंस, परवेश वर्मा और रमेश बिधुड़ी ने जीत हासिल की थी.इन कद्दावरों के बीच है मुकाबलावहीं, इस बार के चुनाव में बीजेपी ने एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर नए लोगों को मौका दिया. वहीं, आप और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. महाबल मिश्रा जिन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था. इस बार उन्होंने आप के टिकट पर किस्मत आजमाई है. 18वीं लोकसभा के लिए कराए गए चुनाव में चांदनी चौक से बीजेपी के परवीन खंडेलवाल और कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल आमने-सामने हैं.उत्तर-पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से, पूर्वी दिल्ली पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा का मुकाबला आप के कुलदीप कुमार से है. नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज के सामने आप के सोमनाथ भारती, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के योगेंद्र चंदौलिया के सामने कांग्रेस उदित राज हैं. पश्चिमी दिल्ली पर कमलजीत सहरावत को आप के महाबला मिश्रा चुनौती दे रहे हैं तो दक्षिणी दिल्ली पर बीजेपी के रामवीर सिंह बिधुड़ी और आप के सही राम पहलवान आमने-सामने हैं. (डिसक्लेमर: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.)
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
ABP CVoter Exit Poll 2024: दिल्ली में किसे कितने सीटें?
एबीपी सीवोटर के सर्वे में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 1 से 3 सीट जाती दिख रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जिसने क्रमश: तीन और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है.