Delhi Exit Poll 2024 Highlights: दिल्ली में फिर बाजी मारेगी BJP या खुलेगा AAP-कांग्रेस का खाता? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल ने हैरान किया

ABP Cvoter Delhi Lok Sabha Exit Poll 2024 Highlights: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटिंग हुई थी. 4 जून को मतगणना से पहले एग्जिट पोल कराया गया है, जिसके नतीजे आ गए हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 09:17 PM

बैकग्राउंड

Delhi Lok Sabha Election ABP Cvoter Exit Poll Highlights: दिल्ली में यूं तो लोकसभा की केवल सात सीटें हैं, लेकिन यह सत्ता के केंद्र में हमेशा से रही है. यहां...More

ABP CVoter Exit Poll 2024: दिल्ली में किसे कितने सीटें?

एबीपी सीवोटर के सर्वे में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 1 से 3 सीट जाती दिख रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जिसने क्रमश: तीन और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है.