Delhi News: दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में नवबंर से नई सुविधाएं मिलेंगी. कोरोना के कहर से उबर चुकी दिल्ली के अस्पतालों में अब स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके तरह दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोक नायक हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है.


यहां नवंबर से नया ब्लॉक खोला जाएगा. इसमें नये तकनीकी सुविधाओं के अलावा बेड की संख्या बढ़ाने, मैटरनिटी वार्ड और शिशु चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 


लोक नायक मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल लेबर रूम पुराने हैं और साथ ही शिशु चिकित्सा और गाइनी सब अलग-अलग फ्लोर पर हैं नये ब्लॉक में सभी को एक फ्लोर पर लाया जाएगा. 


Holi 2022: कम बजट में करनी है होली की ढेर सारी शॉपिंग तो दिल्ली के इन सबसे सस्ते बाजारों का जरूर करें रुख


जानें नये ब्लॉक में कितनी होगी बेड की संख्या?


22 फ्लोर में फैले न्यू ब्लॉक में 1500 बेड होंगे. नई बिल्डिंग की शुरुआत अक्टूबर 2020 में हुई थी. कोरोना महामारी के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था. नई भवन में आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. नये ब्लॉक बनने से सर्जरी के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.


जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?


यहां मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएयर होगा. 34 नये ओटी रूम होंगे. दो इमरजेंसी ओटी रूम होंगे. डॉ. रवि मेहर, ईएनटी सर्जन ने कहा कि यहां एक्स रे, एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए ज्यादा से ज्यादा मशीनें होंगी. साथ ही इन मशीनों के लेटेस्ट वर्जन को लाने का प्रयास किया जा रहा है.


बता दें कि दिल्ली सरकार कई अस्पतालों के विस्तार पर काम कर रही है इसमें गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, डॉ बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पटल, वैगरह शामिल हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से यात्रियों में मचा हड़कंप, ये सामान हुआ बरामद