Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर साल दिसंबर में शराब की बिक्री (Delhi Liquor Sale) में अन्य माह की तुलना में औसतन ज्यादा होती है. इस बार दिसंबर में सालाना बिक्री के आधार आधार पर शरा​ब की बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. आबकारी विभाग (Delhi Excise Department) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय राजधानी में 4.56 करोड़ बोतलें बेची गईं. यह साल 2002 के बाद शराब की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. उत्पाद शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से 3.99 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं. जबकि इस साल 635 दुकानों से 29 दिसंबर तक 4,56,00,135 (4.56 करोड़) बोतलें बेची गई हैं. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि दो दिन और बचे हैं नए साल के जश्न के कारण बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है. 


साल 2002 में 24 दिसंबर को बिकी थी रिकॉर्ड बोतलें


दिल्ली आबकारी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक 24 दिसंबर को 19,42,717 (19.42 लाख) बोतलें बेची गईं. यह इस साल दिसंबर में एकल दिन की बिक्री में सबसे ज्यादा है. पिछले साल इसी दिन 14,69,357 (14.69 लाख) बोतलों की बिक्री हुई थी. हालांकि, 31 दिसंबर 2002 को 20,30,664 (20.30 लाख) बोतलों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी. 


20 ठिकानों पर छापेमारी


दिल्ली आबकारी विभाग के मुताबिक क्रिसमस से पहले सप्ताह और नए साल से पहले, शराब की बिक्री में ज्यादा होती है. इस दौरान गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री के लिए शराब के ठिकानों पर छापेमारी भी की जाती है. इस बार भी 20 लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों पर एक्साइज डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. दिल्ली की रेस्तराओं में स्वीकार्य से अधिक सीट कवर किए जाते हैं. खुले इलाकों में और कम उम्र के लोगों को भी शराब परोसने का मामला सामने आया है. कई परिसरों को रात 1 बजे तक के तय समय के बाद भी खुला पाया गया. विभागीय अधिकारियों के अनसुार दिल्ली की सीमाओं के करीब के इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है. अवैध शराब के परिवहन की जांच के लिए 10 टीमों को तैनात किया गया है.