Delhi News: दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने बुधवार को राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए. दिल्ली गृह विभाग (Delhi Home Department) के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है, "गृह मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India) के पत्र (संख्या 14046/43/1998, यूटीएस-1 दिनांक 20 दिसंबर, 2022) के अनुसरण में दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल आईपीएस (एजीएमयूटी : 1988) सुश्री शिवगामी सुंदरी नंदा को कार्यमुक्त करने का आदेश देते हुए प्रसन्न हैं. 


आदेश में आगे कहा गया है कि, दिल्ली पुलिस से उन्हें केंद्र में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), एमएचए के पद पर नया कार्यभार ग्रहण करने में सक्षम बनाने के लिए वेतन मैट्रिक्स के स्तर-16 पर प्रतिनियुक्त किया जाता है. वह ज्वाइंनिग की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31.12.2024 या अगले आदेश तक, अपने पद पर बनी रहेंगी."


इन अधिकारियों का भी तबादला
इसी तरह, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, विशेष सीपी, वित्त प्रभाग रणवीर सिंह कृष्णिया को विशेष सीपी, मानव संसाधन विभाग बनाया गया है और इसी बैच के लालतेंदु मोहंती को विशेष सीपी, प्रोव और वित्त प्रभाग बनाया गया है.


2002 बैच के दानिप्स अधिकारी रजनीश गर्ग को अतिरिक्त डीसीपी-1, रोहिणी जिला नियुक्त किया गया है. तनु शर्मा, 2011 बैच की डीएएनआईपीएस अधिकारी, जो अतिरिक्त डीसीपी-1 के पद पर रोहिणी में थीं, उन्हें डीसीपी नियुक्त किया गया है.


बता दें कि एक हफ्ते पहले ही दिल्ली में एलजी के निर्देश पर व्यापार और कर विभाग में तबादले किए गए थे. यह ट्रांसफर भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया गया था. ये अधिकारी कई सालों से विभाग में जमे हुए थे. सरकार की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त न करने की नीति है. इस ट्रांसफर का मकसद पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित करना था.


सुकेश चंद्रशेखर का दावा- जेल के अधिकारी ने मुझे मानसिक रूप से किया प्रताड़ित, अदालत ने मांगा जवाब