Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बहुत ही जल्द एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दिल्ली सरकार जल्दी ही आम जनता को तोहफा देते हुए प्रीमियम बसें चलाने जा रही है. ये बसें बेहद लग्जरी और कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी. इसकी तैयारियां जोरो पर हैं. इन बसों को चलाने का मकसद कार में चलने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शिफ्ट करना है. उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मंजूरी मिलने के बाद इसके जल्दी ही दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार भरने का रास्ता साफ हो गया है.


1 जनवरी 2025 से दिल्ली की सभी बसें होंगी ईवी 


दिल्ली परिवहन विभाग ने दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बस) योजना-2023 को अधिसूचित कर दिया है. सरकार का कहना है कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में यह योजना एक ऐतिहासिक कदम है. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना लागू 1 की गई है. प्रदूषण के मद्देनजर 1 जनवरी 2025 के बाद इस सेवा में शामिल होने वाली सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी.


9 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली होगी प्रीमियम बसें


दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना के तहत इंट्रा सिटी यात्राओं के लिए प्रीमियम बस शुरू करने का प्रावधान है. इसके तहत प्रीमियम बसें वैसी लक्जरी सार्वजनिक बस होगी, जिसमें कम से कम 9 यात्रियों के बैठने की क्षमता समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी.


सीट से ज्यादा सवारी को बैठने की इजाजत नहीं


खास बात यह है कि यह बस पूरी तरफ वातानुकूलित होगी और घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही इसकी बुकिंग की जा सकेगी. इस बस में उतने ही यात्री सवार हो सकेंगे, जितनी उसमें सीटें होंगी. मतलब बस में खड़े होकर यात्रा नहीं की जा सकेगी, जिससे बस में भीड़ भी नहीं होगी. हालांकि, इसका किराया डीटीसी की बसों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा. इस बस को चलाने का उद्देश्य दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों के दबाव को कम करना और उन लोगों को बस यात्रा के लिए प्रेरित करना है, जो भीड़ में यात्रा करने से बचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेते हैं.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी आएगी. उन्होंने कहा की उन्हें उम्मीद है कि प्रीमियम बस सेवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी. लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफर करना शुरू करेंगे. पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की.


ये होंगी प्रीमियम बस की खूबियां



  • वातानुकूलित बसें वाई-फाई जीपीएस और सीसीटीवी सुविध से लैस होगी.

  • किराया डीटीसी एसी बसों के अधिकतम किराए से कम नहीं होगा.

  • एग्रीगेटर ही मार्केट के अनुसार प्रीमियम बसी का किराया तथ करेगा.

  • घर बैठे एप से अपनी सीट कुछ कर सकेंगे, बस में टिकट नहीं मिलेगा.

  • किराए का भुगतान डिजिटली करनी होगी.

  • किसी भी यात्री को बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.

  • बस में जितनी सीटें होंगी, उतनी ही यात्री बस में चढ़ सकेंगे.