दिल्ली में छह दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल गुरुवार (28 अगस्त) को खत्म हो गई है. नई दिल्ली बार एसोसिएशन को गुरुवार (28 अगस्त) को गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से आश्वासन मिला जिसके बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई. वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है और कहा गया है कि एलजी द्वारा 13 अगस्त के नोटिफिकेशन पर सरकार द्वारा आखिरी फैसला लेने तक यह व्यवस्था लागू नहीं होगी. दिल्ली के पुलिस थानों से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही देने के अनुमति देने के दिल्ली के LG के नोटिफिकेशन के खिलाफ वकील हड़ताल पर थे.

नई दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) की ओर से जारी एक संदेश में कहा गया, "यह सूचित किया जाता है कि उपराज्यपाल की ओर से जारी 13 अगस्त की अधिसूचना के खिलाफ लगातार मजबूत आंदोलन के बाद गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक हुई." 

गृहमंत्री अमित शाह बार के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात

एनडीबीए सचिव तरुण राणा ने कहा, ''दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से एक बयान जारी कर स्पष्ट किया गया कि सभी हितधारकों की बात सुनने के बाद ही नोटिफिकेशन को लागू किया जाएगा.''

एनडीबीए सचिव तरुण राणा ने क्या कहा?

नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा ने आगे कहा, ''लिखित सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर, चल रहे आंदोलन, उपराज्यपाल भवन के सामने शुक्रवार (29 अगस्त) को निर्धारित प्रदर्शन और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में काम से परहेज करने का आह्वान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा और विचार-विमर्श के अंतिम परिणाम आने तक स्थगित किया जा रहा है. 

22 अगस्त से वकीलों ने शुरू की थी हड़ताल

दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद, जिला अदालतों के वकीलों ने 22 अगस्त को हड़ताल शुरू कर दी थी. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिला अदालतों में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया था. इस दौरान वकीलों ने उपराज्यपाल का पुतला भी फूंका था और नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की थी.