Malviya Nagar News: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में एक हादसा हो  गया. यहां एक मजदूर निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वो मजदूर इमारत की पांचवीं मंजिल पर दिवार का प्लास्टर कर रहा था. प्लास्टर करने के दौरान ही वो वहां से गिर गया. 


 सोमनाथ भारती ने व्यक्त की संवेदना
मजदूर के इमारत से गिरने की जानकारी पुलिस को मिली वो मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पुलिस ने उस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वहीं मजदूर की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार को  मिली, परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार में सभी का रो-रोकर बूरा हाल है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने  भी इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. 






दीवार का प्लास्टर कर रहा था मजदूर
सोमनाथ भारती ने कहा कि अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए बिहार से दिल्ली आए एक मजदूर की मौत हो गई. वह इमारत की पांचवीं मंजिल पर दीवार का प्लास्टर कर रहा था. बिल्डर ने मजदूर को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि इससे खामियां उजागर होती हैं. पुलिस और एमसीडी का कहना है कि यह एक स्वीकृत योजना थी.


Delhi: दिल्ली एम्स में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ितों के इलाज पर खर्च हुए 23 करोड़, RTI में जानिए क्या कुछ मिली जानकारी