Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज कथित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए. सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में 338 करोड़ रुपये के हवाला के माध्यम से आम आदमी पार्टी के बैंक खातों तक पहुंचने की बात साबित होने के बाद ईडी (ED) ने दो दिन पहले सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था. ऐसे में आज का दिन दिल्ली की राजनीति के लिए उथल-पुथल भरा है. कभी आप के साथी रहे, भारतीय जनता पार्टी के बेवाक नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने आज के दिन को खास बताया है. इसके लिए उन्होंने दिल्लीवासियों को बधाई भी दी है.


केजरीवाल का जाना तय


कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए गए एक बयान में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ पिछले छह सालों से चल रही लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि ... के सारे भाई जेल जा चुके हैं, अब और केवल वहीं बचा है. कोरोना काल में दिल्ली की जनता को लूटकर उनके पैसों से शीशमहल बनवाना और शराब माफिया के साथ मिल कर नशे का कारोबार चलाने के अपराध से अरविंद केजरीवाल का गैंग बच नहीं सकता था. वे जिस रास्ते पर चल चुके हैं उसका अंत सलाखों के पीछे ही होना है. वे आज जेल जाएंगे या कल, ये तो ईश्वर ही जानते हैं, लेकिन उनके गैंग समेत उनका अंत सुनिश्चित है.


भ्रष्टाचार के सरदार


बीजेपी के एक और नेता आशीष सूद ने भी एक वीडियो के साथ अपने बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया है, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचार का सरदार केजरीवाल कह कर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साथी और आप के कई मंत्री आज हजारों करोड़ के घोटालों के आरोप में जेल में बंद हैं और बेल पाने के लिए तरस रहे हैं. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल की बारी है. सूद ने अपने जारी किए गए इस वीडियो ने न केवल केजरीवाल बल्कि I.N.D.I.A गठबंधन में उनके सहयोगी दलों के भी भ्रष्टाचारों के आरोपों की चर्चा की है और कहा कि सभी भ्रष्टाचारी आज साथ मिल गए हैं और नकली इंडिया बनाया है.


दिल्ली बीजेपी के इस नेता ने सीएम के लिए किया गलत शब्दों का इस्तेमाल, कहा- '...के सारे भाई जेल में, अब उन्हीं की बारी