दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बुधवार की सुबह आसमान साफ रहेगा. बुधवार की सुबह के समय 6 किमी प्रति घंटे से कम गति से उत्तर-पश्चिम से हवा चलने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि ज्यादातर जगहों पर सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में मध्यम कोहरा रहेगा. मंगलवार (4 फरवरी) को देर रात बारिश होने की संभावना है.
दोपहर के बाद कम होगी हवा की गति
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि हवा की गति दोपहर को 10-12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी. शाम और रात को इसकी गति कम होकर 8 किलो मीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.
अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिन में ह्यूमिडिटि का स्तर 91 और 76 फीसदी के बीच रहा.
दिल्ली का AQI कितना?
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 264 दर्ज किया गया जो 'खराब' की श्रेणी में आता है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और गुरुवार को भी एयर क्वालिटी 'खराब' ही रहने का अनुमान और शुक्रवार को इसकी स्थिति बिगड़ सकती है.
मतदान को लेकर कैसी है तैयारी?
दिल्ली में कुल 13766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1.56 करोड़ से अधिक वोटर्स वोट डालेंगे. पारा मिलिट्री फोर्स की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
दिल्ली चुनाव में मतदान को लेकर कैसी है तैयारी? वोटिंग से पहले तस्वीरों में देखिए झलक