Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार कल सोमवार को थम गया. आखिरी दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी. सभी दलों के दिग्गज नेता भागते-दौड़ते नजर आए. ज्यादा से ज्यादा रैली और जन सभाओं को संबोधित किया. बीजेपी, कांग्रेस औरआम आदमी पार्टी- तीनों दलों के नेताओं ने धुंआधार प्रचार किया. अकेले बीजेपी ने 22 रोड शो और रैलियां की. आप और कांग्रेस के दिग्गजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
रैली और रोड शो के कारण कल पूरे दिन दिल्ली वासियों को जाम का सामना करना पड़ा. जाम में फंसने की वजह से कुछ नेता समय पर रैली और जनसभा में नहीं पहुंच सके. कुछ को पहुंचने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. ऐसी ही विषम परिस्थितियों का सामना राज्यसभा सांसद संजय सिंह को करना पड़ा. किराड़ी से आप प्रत्याशी अनिल झा के लिए संजय सिंह आखिरी सभा को संबोधित करने निकले. लेकिन ट्रैफिक जाम का शिकार हो गए. चुनाव प्रचार के खत्म होने का समय नजदीक आता जा रहा था. शाम के 5 बजने में महज कुछ समय शेष बचे थे.
...जब जाम में फंसे सांसद संजय सिंह
संजय सिंह गाड़ी छोड़ बाइक पर सवार होकर चुनावी सभा के लिए निकल पड़े. चंद मिनट शेष रहते आप सांसद किराड़ी पहुंचने में कामयाब हुए. चंद मिनट के संबोधन में आप सासंद ने लोगों को बताया कि पूरी दिल्ली जाम से कराह रही है. दौड़ते-भागते चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आप की उपलब्धियों को गिनाया. संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी दिल्ली में मुफ्त की मिलने वाली सुविधाओं को बंद कर देगी. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी मुफ्त पानी-बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था समेत महिलाओं को 2100 रुपये की सम्मान राशि भी देगी. इसलिए झाड़ू का बटन दबाकर आप के प्रत्याशी अनिल झा को जितायें."
बाइक से किराड़ी की सभा में पहुंचे
उन्होंने दावा किया कि 8 फरवरी को दिल्ली में 60 सीटों पर आप जीत रही है और अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. प्रचार का दौर कल शाम 5 बजे थम गया है. बुधवार को होने वाले मतदान के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे. नतीजों का इंतजार तीनों मुख्य राजनीतिक दलों के साथ दिल्ली और देश की जनता को भी है.
ये भी पढ़ें-
सीएम आतिशी को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस, मानहानि केस खत्म करने के फैसले को दी चुनौती