पश्चिमी दिल्ली के व्यस्त इलाकों में शुमार जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट सेंटर फ्लाईओवर को इसके मरम्मत के लिए आज से अगले एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरने वाला शिवाजी मार्ग, खास तौर पर उत्तम नगर से तिलक नगर की दिशा में जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस वजह से इस रास्ते का प्रयोग करने वाले लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है.
दरअसल, पिछले दिनों ही पीडब्लूडी ने इस पुल के मरम्मत के काम की घोषणा की थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर मरम्मत कार्य के लिए इस फ्लाईओवर को एक महीने के लिए बंद किये जाने की सूचना जारी की थी. जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है और अगले एक महीने तक पीडब्ल्यूडी इस फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य करेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
इस मरम्मत कार्य की वजह से पश्चिमी दिल्ली की तरफ यात्रा करने वालों को ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा और गाड़ियों को फ्लाईओवर के बजाय नीचे की स्लिप रोड से निकाला जाएगा, इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी और लोगों से अपील किया गया था कि, वे इस मार्ग पर यात्रा से बचें और वैकल्पिक रास्तों या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
जाम की समस्या से जूझने को लोग हुए मजबूर
बावजूद इसके, आज जैसे ही फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई, वैसे ही इसके नीचे के रास्तों पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी और इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझने को मजबूर होना पड़ा. दरअसल नजफगढ़ से मोदीनगर को जाने वाली यह मुख्य नजफगढ़ रोड जिसे शिवाजी मार्ग भी कहते हैं, इस सड़क पर जनकपुरी डिस्टिक सेंटर फ्लाईओवर से बायीं तरफ आउटर रिंग रोड के लिए एलिवेटेड रोड जाता है, जबकि सीधी सड़क राजौरी गार्डन होते हुए मोती नगर को जाती है और 24 घंटे इस सड़क पर ट्रैफिक की आवाजाही रहती है.
जनकपुरी डिस्टिक सेंटर फ्लाईओवर को बंद किए जाने के बाद एबीपी लाइव की टीम से राहगीरों ने बताया कि इस जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस फ्लाईओवर को बंद करने से पहले कोई वैकल्पिक रोड़ की साइनबोर्ड या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कोई व्यवस्था नही दिखी.
हर दिन इस सड़क से लाखों लोग गुजरते हैं. एबीपी लाइव की टीम इस जाम से बचने के लिए आपको सलाह देता है कि अगर आपको राजौरी गार्डन की ओर जाना है तो पंखा रोड़ का प्रयोग करें साथ ही आउटर रिंग रोड़ की ओर जाना है तो द्वारका मोड़ से पहले ककरौला मोड़ से विकासपुरी नाले वाली सड़क का प्रयोग कर आराम से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस के साथ मार्शल भी तैनात
डीसीपी (वेस्ट ट्रैफिक) धीरेंद्र प्रताप द्वारा एडवाइजरी जारी के दौरान कई दाबे किये गए थे. उन्होंने बताया था कि रिपेयरिंग का काम केवल फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में होगा, इसलिए फ्लाईओवर के नीचे के दोनों ओर के रास्ते खुले हैं. लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान और मार्शलों को तैनात किया जाएगा पर जब एबीपी लाइव की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची तो एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौजूदगी नहीं दिखी. वहीं, जाम से बचाव के लिए पूरे फ्लाईओवर की शुरुआती जगह पर साइनेज और इंडिकेटर जरूर लगाये गए हैं.