Delhi News: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद आज भारी संख्या में लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं अब इसको लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मस्जिद की तरफ से इस तरफ के विरोध प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया गया.
मस्जिद की तरफ से नहीं किया गया आह्वानशाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा, "मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया था. वास्तव में कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमनें उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) की तरफ से विरोध का कोई आह्वान नहीं है. हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे."
मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शनबतादें कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए जिनमें से कुछ ने तख्तियां ले रखी थीं. प्रदर्शन करने वालों ने नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें
NDRF सिखाएगी दिल्ली पुलिस को आपदा से लड़ने की टेक्निक, हाल ही में हुई आग की घटनाओं के बाद फैसला