Indian Meteorological Department: लगातार खराब हो रही हवा को देखते हुए मौसम विभाग एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करता है. लेकिन साल दर साल बढ़ रही गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेचैन कर दिया है. इससे बचाने के लिए मौसम विभाग अगले साल से 'हीट इंडेक्स' जारी करेने जा रहा है. एयर इंडेक्स की तर्ज पर जारी होने वाला यह इंडेक्स नियमित रूप से जारी किया जाएगा. इसके अनुरूप मौसम विभाग दिशानिर्देश भी जारी करेगा, जिससे कि लोग अपना समय पर बचाव कर सकें.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने समय से पहले दस्तक दीजागरण की खबर के मुताबिक इस साल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी, जिससे मार्च की गर्मी ने 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. लू भी इस साल 11 सालों में सबसे ज्यादा चली है और अभी तक चल ही रही है. वहीं गर्मी की वजह से तापमान हाफ सेंचुरी के पास पहुंच गया. मई के दूसरे पखवाड़े में दो बार आई आंधी और बारिश ने तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भी सवाल खड़े कर दिए. इसीलिए मौसम विभाग इन दिनों एक नई मौसम पूर्वानुमान प्रणाली पर काम कर रहा है. इसके तहत गर्मियों के अगले सीजन से विभाग दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों सहित नोएडा और गुरुग्राम के लिए भी हीट इंडेक्स जारी करेगा.
क्षेत्र की नमी और हवा के बारे में भी बताया जाएगा मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक इस हीट इंडेक्स में तापमान के साथ ही उस क्षेत्र की नमी और हवा के बारे में भी बताया जाएगा. यह हीट इंडेक्स यह बताने में भी मददगार साबित होगा कि उस क्षेत्र में काम करने के लिए परिस्थितियां कितनी अनुकूल या प्रतिकूल हैं. इसके साथ ही हीट इंडेक्स स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को हीट एक्शन प्लान तय करने में भी मदद करेगा.
हीट इंडेक्स से लोगों को फायदा होगामौसम विभाग के महानिदेशक कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आर के जेनामणि ने बताया कि अब तक मौसम पूर्वानुमान दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के हिसाब से ही जारी किया जाती है. इससे बाकी के हिस्सों की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाती, जबकि हीट आइलैंड प्रभाव की वजह से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का असर भी जुदा ही रहता है. इसीलिए यह जरूरी हो गया है कि जनता के हित में सभी का पूर्वानुमान और हीट इंडेक्स जारी किया जाए ताकि लोगों को इससे फायदा हो.