Delhi DJB News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने 15 अप्रैल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली जल बोर्ड द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. बीजीपी के इस रुख पर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर निगेटिव पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि बीजेपी की रीति नीति को समझना मुश्किल हो गया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पष्टीकरण देना चाहिए पिछले नौ वर्षों के दौरान डीजेबी की जल उत्पादन क्षमता में प्रति दिन केवल पांच मिलियन गैलन की वृद्धि क्यों हुई?
29,172 करोड़ का क्या हुआ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और जल मंत्री आतिशी को बताना चाहिए कि उन्होंने अतीत में डीजेबी को आवंटित 29,172 करोड़ रुपये का क्या किया? एकमात्र वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में नौ साल कैसे लग गए? बीजेपी ने ये भी की मांग है कि 2015 से 2024 के बीच डीजेबी की सभी परियोजनाओं की जांच सीबीआई से कराई जाए.
आतिशी कर रही हैं गलत बयानबाजी
दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण शहर में बड़े पैमाने पर पानी की चोरी और बर्बादी हुई, जिससे उपभोक्ताओं, विशेषकर गरीबों के लिए पानी की कमी गंभीर संकट के रूप में सामने आई. दिल्ली में पानी की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में पानी को लेकर हुए झगड़े में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि महिला की मौत पर सहानुभूति जताने या प्रभावित परिवार को मुआवजा देने के बजाय जल मंत्री आतिशी झूठी और निराधार राजनीतिक बयानबाजी में लिप्त हैं.
डीजेबी कर्ज के नीचे कैसे?
दिल्ली बीजेपी प्रमुख के मुताबिक आतिशी की ओर से बजट जारी न करने को लेकर अधिकारियों को दोषी ठहराने की नीति भ्रामक है. डीजेबी 2013-14 में लाभ कमाने वाला प्रतिष्ठान था, अब कर्ज के नीचे आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 72,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान केजरीवाल सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को दर्शाता है. सचदेवा ने आरोप लगाया कि शहर में पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अब तक कोई काम नहीं किया गया.