Delhi News: यमुना के शांत होने के बाद राजधानी दिल्ली में अस्त-व्यस्त हो चुके जन-जीवन को सामान्य बना कर पटरी पर लाने की सरकारी कोशिशें तेज हो चुकी हैं. साथ विभिन्न विभाग अपने कार्यों को अंजाम देकर दिल्ली की सफाई के साथ यातायात को बहाल करने में जुटी हुई है. इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली में थमे अंतर्राज्यीय बसों के पहिये अब फिर से रफ्तार भरने लगे हैं. दरअसल, रिंग रोड स्थित WHO बिल्डिंग के पास बने 12 नंबर नाले का रेगुलेटर मुड़ जाने के कारण बाढ़ का पानी आईटीओ पर आ गया था और पिछले पांच दिनों से विकास मार्ग पर बाढ़ का पानी भरा था.


इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने वहां से पानी निकालने के बाद गाद की भी सफाई कर दी है. जिसके बाद मंगलवार से ITO के सभी मार्ग खोल दिये गए और पूरी तरह से गाद निकाले जाने के बाद दीन दयाल मार्ग को भी खोल दिया गया. इससे कल यानी 19 जुलाई से ISBT से अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.


बस अड्डा बंद होने से लोग हो रहे थे परेशान


रिंग रोड पर ट्रैफिक शुरू होते ही यूपी और हरियाणा रोडवेज की कई बसों की आवाजाही बस अड्डे के बाहर से शुरू हो गई थी. बस अड्डा बंद होने की वजह से इन बसों का परिचालन आईएसबीटी आनंद विहार और सिधू बॉर्डर पर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि, इस दौरान उन लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा था जिन्होंने वॉल्वो बसों में ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी.


कुछ मार्ग अभी भी बंद, लोग हो रहे परेशान


विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय का रास्ता अभी भी बंद है. इसके अलावा राजघाट से शांति वन, शांति वन से सलीमगढ़ बायपास के बीच रिंग रोड रिंग रोड पर WHO हेडक्वॉर्टर के आस-पास ट्रैफिक आवाजाही प्रभावित है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोहे के पुल से यमुना बाजार और निगम बोध घाट आने-जाने का रास्ता राजघाट से पावर हाउस और आईजीआई स्टेडियम से विकास मार्ग भी फिलहाल बाढ़ के पानी की वजह से प्रभावित है.



यह भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली को डुबोने के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार, BJP नेता का सबूतों के साथ बड़ा दावा, जानें पूरा मामला