राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है, दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. अब तक दिल्ली में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. यह तापमान इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गर्म हवाएं भी चलने का आसार हैं, मार्च के महीने की गर्मी इतनी अधिक है कि अभी से ही दिल्ली की जनता गर्मी के कहर से परेशान है.


मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में गर्म हवाएं भी चल सकती हैं. इतना ही नहीं आस पास के इलाके में भी गर्मी बढ़ने वाली है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो न्यूनतम तापमान से काफी अधिक रहा.


Weather Update: जानें- देश में कहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा और कम तापमान, राजस्थान सहित इन राज्यों में हीट वेव के लिए जारी हुआ अलर्ट
 
अभी और पड़ेगी तेज गर्मी


दिल्ली की जनता के लिए मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया है कि 19 मार्च को तापमान और बढ़ेगा. 19 मार्च को दिल्ली में 36 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. दिल्ली में आने वाली गर्म हवाएं तापमान को बढ़ा देगी और यह तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 


दिल्ली की बढ़ती गर्मी के पीछे की वजह का एक कारण राजस्थान से भी जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि दिल्ली में राजस्थान के रेतीले इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं गर्मी बढ़ाती हैं. दिल्ली में बारिश का मानसून जुलाई और अगस्त में देखने को मिलता है, इससे पहले यहां पर गर्मी ही रहती है.