देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड पर एक बार फिर से भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिला. खास तौर से दिल्ली के पर्यटन वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की भारी समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोधी रोड को बंद कर दिया है, जिससे लोधी रोड फ्लाईओवर से हुमायूं रोड की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है.

Continues below advertisement

दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या की वजह से गाड़ियों की रफ्तार काफी स्लो रही. कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. कार सवार, बाइक सवार और ऑटो रिक्शा से सवारी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.