Delhi Weather News:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार का मौसम बेहद गर्म रहा. मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही हीटवेव (Heatwave) की संभावना जताई थी और पूर्वानुमान के मुताबिक ही लोगों को तपिश महसूस हुई जबकि आसमान साफ रहा. मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि आद्रता 17 फीसदी रही.


वहीं, शनिवार को भी राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी महसूस की गई जब अधिकतम तापमान 46.61 सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने रविवार को आगे आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता 246 दर्ज की गई. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक जीरो से 50 के बीच एक्यूआई अच्छी, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर मानी जाती है.


अगले सप्ताह का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. राजधानी में 22 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गर्म हवाएं भी चलेंगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें.


हीटवेव के बीच दिल्ली में मतदान
दिल्ली में 25 मई को मतदान कराया जाना है जब राजधानी हीटवेव की चपेट में है. मौसम की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था करने का फैसला किया है. मतदान केंद्रों के वेटिंग एरिया में कूलर, मिस्ट फैन और वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान पर असर न पड़े. 


राजधानी में 20 मई को शुरू हो रहे नए सप्ताह में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, 21 मई को 45 डिग्री सेल्सियस, 22 मई को 44 डिग्री सेल्सियस, 23 मई को 44 डिग्री सेल्सियस, 24 मई को 45 डिग्री सेल्सियस और 25 मई को भी 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएग. 21 से लेकर 23 मई के बीच हीटवेव का असर रहेगा जबकि 20 मई को तेज गर्म हवाएं चलेंगी.


ये भी पढ़ें- गुरुग्राम स्लम में आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक, राख के बीच सामान ढूंढते दिखे लोग