Delhi News: दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट है. दिल्ली सरकार ने हालांकि अभी तक स्कूल बंद नहीं करने का फैसला किया है. लेकिन दिल्ली के स्कूलों में सामने आ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने स्कूलों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. 


स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश



  •  स्कूल के एंट्री गेट पर स्टाफ तैनात किया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी लक्षण वाला स्टूडेंट/स्टाफ़ या कोई अन्य मेहमान स्कूल कैंपस में दाखिल ना हो.

  • स्कूल के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। कोई भी स्टूडेंट टीचर स्टाफ या कोई अन्य मेहमान बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल में दाखिल नहीं होगा.

  • स्कूल के एंट्रेंस पर, क्लासरूम, लैब और सार्वजनिक जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन अनिवार्य.

  • पेरेंट्स को सलाह दी जाएगी अगर आपके बच्चे में या परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण दिख रहे हो तो बच्चे को स्कूल ना भेजें.

  • रोजाना सुबह जब टीचर अटेंडेंस ले तब हर बच्चे से उसके और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में कोरोना के लक्षणों की जानकारी भी लें.


बता दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना की पिछली लहरों की तुलना में इस बार लोगों में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं. कोरोना की चौथी लहर के दौरान हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. हालांकि कोरोना के केसों में और ज्यादा इजाफा होने की स्थिति में दिल्ली सरकार और कड़े कदम उठा सकती है.


Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने धर्म संसद में हेट स्पीच के Affidavit पर पुलिस को लगाई फटकार, कहा- 'बेहतर हलफनामा दाखिल करें'