Delhi Model Goshala: दिल्ली के नजफगढ़ के खेड़ा डाबर में दिल्ली सरकार (Delhi Government) मॉडल गोशाला विकसित करेगी. बीते बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने खेड़ा डाबर की हरे कृष्णा गोशाला का जायजा लिया और गोशाल परिसर में निर्मित 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया. मंत्री गोपाल राय के अनुसार यह गोशाला दिल्ली की पहली मॉडल गोशाला होगी.  


गोबर से खाद बनाया जाएगा


मॉडल गोशाला का प्रस्ताव रखते हुये मंत्री ने गोशाला में मौजूद गैस प्लांट से निकलने वाले अवशेष से खाद बनाने की बात कही. मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मॉडल गोशाला के छतों से सोलर एनर्जी पैदा (Solar Energy) कर गोशाला से निकलने वाले गोबर से बायोगैस और जैविक खाद बनाया जाएगा. मंत्री ने यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार पैदा होने की बात भी की.



Coal Ban in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अगले साल से कोयले के इस्तेमाल पर लगा बैन, इस वजह से हुआ फैसला


सभी गोशाला होंगें आधुनिक


मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि कृष्णा गोशाला की तरह ही पूरी दिल्ली की गोशाला को मॉडल गोशाला के रूप में विकसित किया जाएगा. इस गोशाला को मॉडल में बदलने के बाद संबंधित लोगों को रोजगार और उनकी आय में वृद्धि की बात भी की गई. ये गौशाला पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा. यहां गायों के लिये उचित जगह होगा जहां वो घूम-घूम कर चर सकें.


Delhi Corona Update: 15 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 564 कोरोना केस, एक मरीज की मौत