Delhi Government Floor Test Live: दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पारित, CM केजरीवाल बोले- '2029 में AAP दिलवाएगी देश को BJP से मुक्ति'

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में आज (शनिवार) 17 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए. उन्हें कोर्ट ने सात फरवरी को ईडी की याचिका पर पेश होने का आदेश दिया था.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 17 Feb 2024 02:07 PM

बैकग्राउंड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में शनिवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश हुए. उन्हें कोर्ट ने सात फरवरी को ईडी की याचिका पर पेश होने का...More

हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा- सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में जितने MLA खरीदे, उन्हें खरीदने के लिए पैसा कहां से आया. MLA खरीदने के लिए मार्केट में क्या रेट चल रहा है, मुझे तो ये भी पता नहीं. हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा है. 62 में से 54 विधायक सदन में मौजूद हैं, 2 बीमार, 3 बाहर हैं, 2 जेल में, एक के घर में शादी है.